बसंतपुर: विद्यालय में कुव्यवस्था को ले आक्रोशित ग्रामीणों ने ताला जड़ किया हंगामा

0
mang

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय रामपुर में कुव्यवस्था तथा अनियमितता का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने शनिवार को विद्यालय में ताला जड़कर हंगामा किया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा ग्रामीणों को बैठाकर उनकी समस्याओं से संंबंधित पूछताछ की। ग्रामीणों का आरोप था कि महिला शौचालय में लगाया गया ताला पुराना हो चुका है, लेकिन अबतक खुला नहीं। बच्चों का शौचालय बांस के पत्ताें से भर गया है। वहीं प्रैक्टिकल की परीक्षा में कुछ चिह्नित बच्चों को 20-20 अंक दिए गए हैं, जबकि शेष बच्चों को 14 से 16 अंक तक दिए गए हैं। इस संबंध में पूछताछ के दौरान प्रधानाध्यापक रमाशंकर महतो ने स्वीकार किया कि गलती हुई है। इसके बाद स्कूल की टीवी गायब हो गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

रात्रि प्रहरी विमल सिंह का कहना था कि ढाई साल काम करते हो गया, अब तक वेतन नहीं मिला एक बार पैसा आया था, लेकिन नहीं मिला। चापाकल बालू दे रहा है, उसे ठीक नहीं कराया जा रहा। विद्यालय में ठीक से पढ़ाई भी नहीं होती है। विद्यालय परिसर में गंदगी व्याप्त है। वार्ड सदस्य मिथलेश सिंह ने बताया कि विद्यालय के अध्यक्ष होने के नाते वे जब भी आते हैं तो उन्हें कोई कुछ नहीं जानकारी देता। पुलिस ने सबको समझा बुझाकर घर भेज दिया। जीरादेई के बीईओ के पास बसंतपुर का अतिरिक्त प्रभार होने के कारण सारे कार्य बाधित हैं। मौके पर यशवंत सिंह, दीनबंधु पाठक, लालदेव सिंह, तारकेश्वर पाठक, गौरी शंकर सिंह, विनय दुबे, शिवचरण प्रसाद, रमेश राय, राजू राय सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।