हसनपुरा: बाल विकास परियोजना कार्यालय पर मना पोषण पखवारा

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा प्रखंड स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय हसनपुरा परिसर पर शनिवार को पोषण पखवारा जन आंदोलन कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम की शुभारंभ सीडीपीओ कुमारी उषा सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। साथ ही हरी झंडी दिखाकर पोषण जागरूकता रैली को रवाना किया। इस कार्यक्रम के माध्यम से नगर व प्रखंड क्षेत्र में पोषण जागरूकता रैली भी निकाली गई। इस दौरान रैली के माध्यम से लोगों को पोषण से संबंधित जानकारी देकर जागरूक किया गया। रैली के दौरान उपस्थित सेविकाओं ने सही पोषण देश में रोशन, शिशु स्वास्थ्य, किशोरी स्वास्थ, स्वच्छता, मोटे अनाज के प्रयोग आदि विषय पर जागरूक करने को लेकर नारे लगाया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

प्रभारी सीडीपीओ ने बताया कि इस पखवाड़े का उद्देश्य जन आंदोलन और जन भागीदारी के माध्यम से पोषण के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। यह कार्यक्रम बीते 20 मार्च से 3 अप्रैल 23 तक चलेगा। सेविकाओं ने पोषण पखवाड़ा को लेकर रंगोली, चित्रकला प्रतियोगिता एवं भ्रमण कार्यक्रम भी चलाकर पोषण से संबंधित जानकारी देकर जागरूक किया गया। मौके पर महिला सुपरवाइजर निर्मला देवी, कुमारी पुष्पा व कुमारी नीलम सिंह, प्रधान लिपिक विश्वकर्मा प्रसाद, बीसी विवेकानंद दास, डाटा आपरेटर चट्टान सिंह के अलावे अन्य आंगनबाड़ी सेविकाएं शामिल थीं।