दरौली: तीसरे दिन भी नहीं मिला डेढ़ वर्षीय बंटी का कोई सुराग, पुलिस छापेमारी जारी

0
  • प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद आरोपित पड़ोसी घर छोड़ बताये जाते हैं फरार
  • किसी अनहोनी की आशंका से सहमें है परिजन,सकुशल बरामदगी की लगा रहे गुहार

✍️परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ:
दरौली थाना क्षेत्र के चकरी गांव निवासी विनोद राजभर के डेढ़ वर्षीय पुत्र बंटी का तीसरे दिन रविवार देर शाम तक भी कोई सुराग नही मिल सका है परिजनों का विलाप बढ़ते जा रहा है वहीं पुलिस का सिर दर्द भी बढ़ गया है. रविवार को बंटी घर पर आसपास के लोग भी मौजूद थे जो कि परिजनों को ढांढस दिला रहे थे. दरौली पुलिस घटना की जानकारी होते ही बंटी की माता माया देवी के आवेदन पर थानकाण्ड संख्या 83/23 धारा 363 दर्ज करते हुये तत्काल कारवाई शुरू कर दी है, मगर तीन दिन बितने के पश्चात न तो आरोपित को गिरफ्तार कर सकी नहीं बंटी बरामद हो सका है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हालांकि आरोपित हरेश राजभर की तलाश में उसके परिजनों से पूछताछ के बाद संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. उधर बंटी के घर पहुंच कर नजदीकी व संबंधी लोग ढांढस दिला रहे है. रविवार को कृष्णा यादव, ललन राजभर, विनोद राजभर, अनिल कुमार, सन्नीदेवल कुमार, ललिता देवी, रिंकु देवी, संजु देवी, रीता देवी, रजिया देवी, दुर्गावती देवी आदि ने माया देवी को ढांढस दिलाया. विदित हो कि 31 मार्च की सुबह दरौली थानाक्षेत्र के चकरी निवासी विनोद राज भर का डेढ़ वर्षीय पुत्र बंटी दरवाजे पर खेल रहा था और अचानक से लापता हो गया. जिसकी खोजबीन परिजनों द्वारा की गई परंतु कही पता नहीं चल सका तो पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद दरौली पुलिस चकरी गांव पहुंच कर घटना की जानकारी ली तथा अपने स्तर से भी खोजबीन में जुट गयी है. बंटी की मां माया देवी ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है.