तरवारा के नौरंगा में मामूली विवाद को लेकर असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने का किया अथक प्रयास, पुलिस कर रही है कैंप

0

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जी.बी. नगर थाना क्षेत्र के नौरंगा गांव में रविवार को बच्चों के विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें एक महिला सहित दो लोग घायल हो गए। दोनों घायलों का उपचार स्थानीय अस्पताल में कराया गया। घायलों में एक पक्ष की उत्तम देवी तथा दूसरे पक्ष के सरफराज शामिल हैं। दोनों घायलों का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है।घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली तथा इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी कोदी। घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीओ रामबाबू बैठा तथा एसडीपीओ अशोक कुमार आजाद ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर स्थिति की जानकारी लेते हुए दोनों पक्ष के लोगों को शांतिपूर्ण माहौल बनाने की सलाह दी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ज्ञात हो कि नौरंगा गांव में दो दिन पूर्व बच्चों में विवाद हुआ था। इसको लेकर रविवार को दो पक्ष में आपसी में भीड़ गए। इस दौरान दोनों पक्षों से एक-एक व्यक्ति घायल हो गए। इस घटना को लेकर गांव में तनाव व्याप्त है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच दोनों पक्षों को समझाने-बुझाने में जुट गई। थानाध्यक्ष घटना की सूचना वरीय पदाधिकारी को दी। सूचना मिलते ही सदर एसडीओ रामबाबू बैठा एवं एसडीपीओ अशोक कुमार आजाद दलबल के साथ पहुंच दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया तथा दोनों पक्षों में शांति बनाए रखने की अपील की। समाचार प्रेषण तक पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है।