✍️परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ:
जिले के समस्त सीटीइटी एवं बीटीइटी पास शिक्षक अभ्यर्थियों ने भावी प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले सातवें चरण शिक्षक भर्ती विज्ञापन एवं नियुक्ति नियमावनी शीघ्र जारी करने को लेकर रविवार को जेपी चौक पर कैंडल मार्च सह धरना प्रर्दशन किया. अध्यक्ष मुन्न कुमार पटेल ने बताया कि सीटीइटी एवं बीटीइटी पास शिक्षक अभ्यर्थी विगत चार सालों से सातवें चरण शिक्षक विज्ञापन हेतु प्रतिक्षारत हैं. सरकार द्वारा विगत चार वर्षों से शीघ्र विज्ञापन देने का वादा किया जा रहा है. लेकिन विज्ञापन नहीं दिया जा रहा है.
जबकि केवल सीवान में प्रारंभिक विद्यालयों में रिक्तियां पांच हजार से अधिक है. ऐसे में जिले में कई सारे विद्यालय हैं, जिनमें केवल एक और दो ही शिक्षक है. उपाध्यक्ष चंदन कुमार पांडेय ने कहा कि पूर्व में कई बार शिक्षक अभ्यर्थियों द्वारा पटना के गर्दनीबाग में भी महीनों तक धरना प्रर्दशन किया गया.
अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज तक हुआ. लेकिन फिर भी सरकार के कानों में पर जू नहीं रेग रहा है. मौके रप प्रिंस कुमार, मनीष कुमार, सोनू चौरसिया, प्रणय सिंह, संजीव सिंह, धर्मजीत कुमार व कृष्णा कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे.