सिसवन: वेतन नहीं मिलने से नाराज भूमिदाताओं ने जताया विरोध

0
virodh

परवेज अख्तर/सिवान: सिसवन मुख्यमंत्री हर घर नल जल योजना के तहत गांव-गांव में लगाए गए मोटरपंप की देखरेख और संचालन की जिम्मेदारी निभा रहे प्रखंड के कई पंचायतों के अनुरक्षकों को महीनों से वेतन नहीं मिला है, जिससे निराश अनुरक्षक भू दाताओं ने मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय के सामने विरोध जताया। विरोध कर रहे भूदाताओं ने बताया कि हमलोगों ने नल जल के लिए अपनी निजी जमीन दे दी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उस वक्त प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं संवेदक ने जमीन देनेवालों को आश्वस्त किया था कि उन्हें नल जल के अनुरक्षक के रूप में रखा जाएगा तथा नियमित वेतन भुगतान भी होगा। भूदाता और उसके परिवार के लोग संचालक की भूमिका में तो आ गए, लेकिन उन्हें वेतन का भुगतान नहीं हो रहा है। अपनी कीमती जमीन सरकारी योजना में देकर अब हम लोग अब निराश हो रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से इस पर पहल करने की बात कही। विरोध करने जताने वालों में विक्रमा गिरि, पूनमचंद प्रसाद, मुन्ना उपाध्याय आदि शामिल हैं।