दारौंदा: मोबाइल उपयोग करने को ले 519 प्रगणकों के खाते में भेजी गई राशि

0

परवेज अख्तर/सिवान: जाति आधारित गणना के प्रथम चरण समाप्त हो गई थी, दूसरे चरण में मोबाइल एप से कार्य करने के लिए दारौंदा प्रखंड के 519 प्रगणकों को 11 लाख 73 हजार रुपए की राशि उनके खाते में भेज दी गई है इस संबंध में चार्ज अधिकारी सह बीडीओ दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि दारौंदा प्रखंड में प्रगणकों एवं पर्यवेक्षकों की संख्या 519 है, लेकिन संबंधित विभाग द्वारा 519 प्रगणकों की राशि भेजी गई है। कई बार कुल 519 कर्मियों की राशि उपलब्ध कराए जाने की मांग की गई है, लेकिन कोई राशि उपलब्ध नहीं कराई गई थी। इसलिए जितनी राशि उपलब्ध कराई गई है उसी में कुल 519 कर्मियों को प्रथम चरण के बाद दूसरे चरण के लिए मोबाइल उपयोग के लिए राशि खाते में भेज दी गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

प्रगणकों का कहना है कि प्रत्येक प्रगणक को दो हजार दो सौ 60 रुपये उनके खाते में भेजी गई है, हालांकि बिहार के सामान्य शाखा के उपसचिव रजनीश कुमार द्वारा मोबाइल उपयोग के लिए अनुदान राशि 25 सौ रुपए निर्धारित किया गया है। जबकि सिवान जिला चार्ज अधिकारी सह जिला पदाधिकारी द्वारा जारी दिशानिर्देश में 23 सौ रुपये मोबाइल उपयोग के अनुदान राशि दी गई थी। दारौंदा प्रखंड के प्रत्येक प्रगणक को 2260 रुपए भेजी गई है। राशि जिला द्वारा नौ प्रगणकों की राशि उपलब्ध नहीं कराने के चलते प्रति प्रगणक 40 रुपये कम रुपये सभी के खोत में भेजी गई है। उन्होंने बताया कि जाति आधारित गणना के दूसरे चरण काफी महत्वपूर्ण है। जहां लोगों के सामाजिक आर्थिक एवं धार्मिक सभी बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी देने होंगे। इसलिए सभी प्रगणकों एवं पर्यवेक्षकों को बेहतर ढंग से प्रशिक्षण प्राप्त कर क्षेत्र में लोगों से सही जानकारी प्राप्त कर आफलाइन एवं आनलाइन वैकल्पिक एवं कोड को भरें।