परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जी.बी. नगर थाना क्षेत्र के नौरंगा गांव में दो अप्रैल को बच्चों के विवाद में दो पक्षों में झड़प हो गया था। इसमें दोनों पक्ष से एक-एक लोग घायल हो गए थे। इस घटना को लेकर गांव में तनाव कायम हो गया। वरीय पदाधिकारियों ने दोनों पक्षों के लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया था। साथ स्थानीय थाने को सुरक्षा के दृष्टिकोण से गांव में कैंप करने का निर्देश दिया गया था। इस मामले में वरीय पदाधिकारी के आदेश पर पुलिस ने दोनों तरफ से 11 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी की थी।
इस मामले में पुलिस नौरंगा निवासी सुजीत मिश्रा,विकास कुमार, सचिन मिश्रा,वसीम अख्तर,सरफराज अहमद तथा भोला मियां उर्फ नसरुद्दीन अंसारी को गिरफ्तार कर लिया।इस संदर्भ में थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार सभी नामजद आरोपितों को मंगलवार को पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां से न्यायाधीश ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।वहीं दर्ज कांड के अनुसंधानकर्ता मनोरंजन कुमार ने बताया कि शेष आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।