सिवान: जाति आधारित गणना को लेकर पर्यवेक्षकों व प्रगणकों का प्रशिक्षण दूसरे दिन रहा जारी

0
Siwan Online banner

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
जाति आधारित गणना के दूसरे चरण के कार्य के लिए पर्यवेक्षकों व प्रगणकों का प्रशिक्षण शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। शहर के आदर्श वीएम मध्य विद्यालय व सदर प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षणार्थियोंं को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान प्रशिक्षकों ने कहा कि 15 अप्रैल से गणना कार्य शुरू की जाएगी। प्रथम चरण में आई समस्याओं को ध्यान में रखते हुए दूसरे चरण में सभी चार्ज पदाधिकारियों को प्रशिक्षण के छोटे-छोटे वीडियो क्लिप बनाकर प्रगणकों को उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि गणना कार्य की बारीकियों को समझने में आसानी होगी। कहा कि खासकर डाटा अपलोड से पूर्व डाटा का सत्यापन कर लेना अनिवार्य है, ताकि गणना कार्य त्रुटिरहित पूरा हो सके।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वहीं दूसरी ओर बड़हरिया, जीरादेई, मैरवा, गुठनी, दरौली, हसनपुरा, सिसवन, पचरुखी, नौतन, भगवानपुर हाट, हुसैनगंज सहित अन्य प्रखंडों में भी प्रशिक्षण दिया गया।एप पर जातियों के नाम के साथ रहेगा विशेष अंक : प्रशिक्षकों ने बताया कि जातियों की गणना के लिए कोड तय कर दिया गया है। किसकी कौन सी जाति है, यह निर्धारित किए गए अंक से पता चल जाएगा। जाति आधारित गणना के लिए यह व्यवस्था बनाई गई है। हर जाति का एक अलग कोड अंकों के रुप में होगा। जाति आधारित गणना के प्रपत्र के अलावा पोर्टल और एप पर जातियों के नाम के साथ यह विशेष अंक रहेगा। जाति पूछकर गणना कर्मी अंक अंकित करेंगे। 15 अप्रैल से होने वाली दूसरे चरण की गणना में 215 व एक अन्य मिलाकर कुल 216 जातियों की आबादी की गिनती होगी।