असांव: प्रशासन ने मछली विवाद को सुलझाया, ग्रामीणों ने मनाया मछली महोत्सव

0

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान: असांव गांव स्थित पुराना पोखरे पर शुक्रवार को असांव थाने की पुलिस की देखरेख में मछली पकड़ने का कार्य किया गया। पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में असांव, मोग्लानीपुर, पतेजी, शनिचरा टोला समेत आदि गांव के ग्रामीणों द्वारा मछली पकड़ महोत्सव मनाया गया। ज्ञात हो कि दो अप्रैल गांव गांव स्थित सरकारी पुराना पोखरा में मछली पकड़ने के विवाद को ले पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि ललन यादव व वर्तमान प्रमुख राधा देवी के बीच कहासुनी हो गई थी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसको लेकर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार, सीओ रामेश्वर राम द्वारा पांच अप्रैल को वर्तमान व पूर्व प्रमुख के साथ बैठक कर समझौता कराया गया था और शुक्रवार को सार्वजनिक स्तर पर प्रशासन की देखरेख में ग्रामीणों द्वारा मछली पकड़ा गया। इस मौके पर सीओ, थानाध्यक्ष, प्रखंड प्रमुख राधा देवी, पवन कुमार यादव, जिला पार्षद अरविंद कुमार यादव, मुखिया सतीशचंद्र गुप्ता समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।