✍️परवेज अख्तर/सिवान: आंदर प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में मंगलवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अमितेश कुमार की देखरेख में 55 आशा कार्यकर्ताओं के बीच स्मार्ट फोन का वितरण किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि कुल 105 आशा कार्यकर्ता एवं पांच फैसिलिटेरो को स्मार्ट फोन देना है, फिलहाल 55 आशा कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन दिया गया है। उन्होंने बताया कि पहले आशा कार्यकर्ताओं को गर्भवती महिलाओं और नवजातों के टीकाकरण का डाटा डायरी में लिखकर रखना पड़ता था, लेकिन अब स्मार्ट फोन में ही आशा को सभी डाटा रखना होगा। इस बाबत आशा कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शुरू कर दिया गया है जिससे कार्य में किसी प्रकार की कठिनाई न हो सके।
इस डिजिटलाइजेशन के दौर में अब आशा कार्यकर्ताओं को भी डिजिटल कर दिया गया है। गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं और नवजातों का डाटा रखने के उद्देश्य से आशा कार्यकर्ताओं के बीच स्मार्ट फोन वितरित किया गया है। इसके माध्यम से आशा कार्यकर्ताओं को हर कार्य की रिपोर्ट आनलाइन देनी होगी। इस मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक अलाउद्दीन अंसारी, बीसीएम मधुरेंद्र कुमार, सतीश कुमार, संतोष कुमार, नन्हें कुमार समेत दर्जनों आशा कार्यकर्ता उपस्थित थे।