✍️परवेज अख्तर/सिवान: आइसा आरवाईए एक दिवसीय बैठक भाकपा माले आफिस सीवान में हुआ.जिसमें भाकपा माले जिला सचिव हंसनाथ राम और भाकपा माले पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा उपस्थित थे.भाकपा माले पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि साम्प्रदायिक नफरत का कारोबार बंद करो.गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तथा सम्मानजनक रोजगार का प्रबंध करो.नई शिक्षा नीति 2020 वापस लो.देश में क्रांतिकारी छात्र आंदोलन का केंद्र आइसा की राष्ट्रीय परिषद की बैठक पहली बार सीवान में हो रही है, जिसमें पूरे देश के छात्र नेता भाग लेंगे.शहीद चंदू की धरती को सलाम करने वे आ रहे हैं. आजादी आंदोलन के मूल्यबोध, शहीदे आज़म भगत सिंह और बाबा साहेब अंबेडकर के सपनों को तहस नहस करने वाली सांप्रदायिक फांसीवादी ताकतों के खिलाफ क्रांतिकारी छात्र आंदोलन की रूपरेखा तय करने वे यहां आ रहे हैं. गांधी के अनन्य सहयोगी आजादी आंदोलन के मजबूत सिपाही मौलाना मजहरूल हक की जमीन पर लोकतंत्र बचाओ आंदोलन का नया तेवर गड़ेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अदानी अंबानी के लूट के साम्राज्य को बचाने के लिए संविधान और संसद को बौना बनाया जा रहा है और विपक्ष मुक्त हिटलारी निजाम मुल्क पर थोपा जा रहा है. ऐसा मुल्क जहां नौजवानों के शिक्षा रोजगार की गारंटी नहीं होगी.उन्हें संघी गिरोह के उन्मादी अभियान का हिस्सा बनाया जा रहा है. तानाशाही के खिलाफ लोकतंत्र की अग्रणी भूमि बिहार भाजपाई संघी हमलों के खिलाफ डटकर खड़ा है.17 अप्रैल को इस परिदृश्य और परिपेक्ष्य में यह गोष्टी आयोजित होगी और 18-19 अप्रैल को आइसा की राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी. बैठक में जयशंकर पंडित,विकास यादव,उपेंद्र साह,अनीश कुमार,जिसू अंसारी,जगजीतन शर्मा,अमित कुमार,सुनील कुमार ,प्रिंस कुमार,इंद्रजीत कुशवाहा,मुन्ना यादव,पंकज यादव,योगिंद्र जी,आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे.