मोहल्ले में जल जमाव व गंदगी से रहना मुश्किल
परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज नगर पंचायत का वार्ड संख्या पांच स्थित चेतनापुरी मोहल्ले के लोग जल जमाव तथा गंदगी से परेशान हैं। पानी की बदबू से लोगों को रहना मुश्किल हो गया है। नगर पंचायत का ध्यान आकृष्ट कराने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। इससे आक्रोशित मोहल्लेवासी नगर पंचायत के खिलाफ सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करने योजना बना रहे हैं। मोहल्लेवासी प्रो. सुबोध सिंह, डा. रामनारायण पाठक, शांता कौशलेंद्र सिंह, मनोज कुमार, अमिताभ पाठक, मदन प्रसाद आदि का कहना है कि नाले का पानी सड़क पर बहता रहता है।
इस कारण बच्चों को विद्यालय जाने तथा हमलोगों को कहीं आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पानी की निकासी नहीं होने से उसमेसं निकलने वाली बदबू से रहना मुश्किल हो गया है। नपं के अध्यक्ष एवं ईओ से बार-बार कहने के बावजूद कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। मोहल्लेवासियों का कहना है कि चुनाव होता है तो सभी लोग तरह-तरह के आश्वासन देते हैं, चुनाव बीतने के बाद सभी वादे भूल जाते हैं। मोहल्लेवासियों का कहना है कि यदि दो दिनों के अंतर समस्या का निदान नहीं हुआ तो वे नगर पंचायत के विरुद्ध सड़क पर उतर प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।