सिवान डीएम ने सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण,दिए कई निर्देश

0

✍️परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ:
डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने गुरुवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। डीएम के अचानक पहुंचने से पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों और अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बारीकी से पड़ताल की। साथ ही अस्पताल के पदाधिकारियों व कर्मियों को कई आवश्यक निर्देश दिए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2023 04 13 at 8.34.19 PM 1

निरीक्षण के क्रम में वे पुरुष वार्ड, आपातकालीन वार्ड के प्रत्येक सेक्शन में भ्रमण कर वहां की व्यवस्था को बड़ी बारीकी से निरीक्षण कर उपस्थित मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। इसमें मुख्य रुप से माइनर ओटी, ड्रेसिंग रुम, आक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था आदि की जानकारी ली। साथ ही जिला यक्ष्मा केंद्र, एसएनसीयू, आयुष्मान भारत वार्ड सहित अन्य वार्डों का जायजा लिया।

कोरोना जांच की रफ्तार बढ़ाने का निर्देश :

निरीक्षण के क्रम में डीएम ने सिविल सर्जन को संभावित कोरोना की लहर से निपटने को लेकर तैयारियों के बारे में जानकारी ली। साथ ही कोरोना की जांच ज्यादा से ज्यादा करने के निर्देश दिए। इस दौरान वे रेडक्रास सोसाइटी भवन में संचालित प्रतिरक्षण कार्यालय का भी निरीक्षण किया।

महिला वार्ड में प्रतिनियुक्त कर्मियों से रोस्टर की ली जानकारी :

महिला वार्ड में निरीक्षण के दौरान डीएम ने प्रतिनियुक्त चिकित्सक व कर्मियों से रोस्टर की मांग की। इस दौरान उन्होंने एएनएम/जीएनएम से बारी-बारी से जानकारी प्राप्त की। साथ ही बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने की बात कही।

प्रतिनियुक्त सुरक्षा कर्मियों से भी की पूछताछ :

सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्त सुरक्षा कर्मियों से भी पूछताछ की। इस दौरान बताया गया कि अस्पताल में तीन शिफ्ट मेें सुरक्षा कर्मी कार्य करते हैं। बताया गया कि कुल तीन सुपरवाइजर व 29 गार्ड सदर अस्पताल की सुरक्षा में कार्यरत हैं। इसमें सुबह की शिफ्ट मेें 13, दूसरे व तीसरे शिफ्ट में नौ-नौ सुरक्षाकर्मी अपनी सेवा देते हैं।