सिसवन: संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत

0
Dead Body

सिसवन थाना क्षेत्र के सिसवन-रघुनाथपुर मुख्य मार्ग पर गंगपुर स्थित थाना मोड़ के समीप सड़क किनारे एक युवक का शव मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी। मृतक की पहचान भागर गांव निवासी हीरा राम के पुत्र उमेश राम के रूप में हुई है।घटना के संबंध में बताया गया कि सिसवन-रघुनाथपुर मुख्य मार्ग पर गंगपुर हिलावान बाबा के समीप ग्रामीणों ने शुक्रवार की रात की रात एक युवक का शव सड़क किनारे देखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाने को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उस युवक को सिसवन रेफरल अस्पताल ले गई जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार युवक के शरीर पर कहीं भी चोट का निशान नहीं था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

एक तरफ पुलिस जहां इसे सड़क दुर्घटना मान रही है, वहीं दूसरी ओर कुछ ग्रामीण युवक की हत्या कर शव को यहां लाकर फेंकने की आशंका व्यक्त कर रहे हैं। ग्रामीण ने बताया कि मृतक उमेश राम किसी थ्रेसर मशीन पर रहकर गेहूं की दवनी करने का काम करता था। शुक्रवार की देर रात करीब दो बजे अपने घर लौट रहा था, उसी दौरान घटना हुई है। इस मामले में थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला सड़क दुर्घटना का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की जानकारी हो सकेगी। इधर युवक की मौत के बाद पत्नी मीना देवी समेत अन्य स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल हैं। मृतक को पांच बच्चे हैं।