परवेज अख्तर/सिवान: शहर के डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल कंधवारा में शनिवार की शाम समारोह आयोजित शैक्षणिक सत्र 2022-23 के विभिन्न कक्षाओं के टापर बच्चों समेत खेलकूद सहित अन्य क्षेत्रों में अपना परचम लहराने वाले नवोदित प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। स्कूल की प्राचार्या सह शिक्षाविद शांति सिंह के कुशल नेतृत्व में संयोजित इस अभिनंदन समारोह के पहले सत्र में दीप प्रज्ज्वलन किया गया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि डीएवी पब्लिक स्कूल्स, पटना प्रक्षेत्र के क्षेत्रीय अधिकारी व प्रदेश के शैक्षणिक मानचित्र के चर्चित हस्ताक्षर शशिकांत झा समेत प्रदेश के विभिन्न डीएवी पब्लिक स्कूल्स के प्राचार्यों ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की।
मुख्य अतिथि एसके झा ने अपने संबोधन में सिवान के लोगों की हृदय से सराहना करते हुए कहा कि मैं सिवान के लोगों को अच्छी तरह से जानता हूं, क्योंकि अपने करियर के प्रारंभिक दिनों में मैंने यहां एक शिक्षक के रूप में कार्य भी किया है। मौके पर स्कूल के बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए। इसमें मुख्य रूप से कौमी एकता पर आधारित कौव्वाली की खूब सराहना की गई। इस मौके पर डीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य यथा एसी झा, बीके साहू, वीके पाठक, एस भुजबल, डा. एच एस श्रीवास्तव, एम पाठक, बीके तिवारी एवं डी ए वी पब्लिक स्कूल्स के ई. सुगेंद्र सिंह समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।