परवेज अख्तर/सिवान : स्थानीय पुलिस ने सोमवार की देर शाम संठी मोड़ के पास घेराबंदी कर हरियाणा के चार कारोबारियों को 285 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया है। उनकी दो लक्जरी कार भी जब्त कर ली गई है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो लक्जरी कारों के साथ शराब के चार कारोबारी रघुनाथपुर की ओर जा रहे हैं। इसके बाद थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने एएसआई धनेसर यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर संठी मोड़ पर तैनात कर दिया। कुछ ही समय बाद सूचना के अनुसार दो कारें दिखाई दीं। इसके बाद दोनों कारों के पहुंचते ही पुलिस ने उन्हें रोककर जांच की तो 285 बोतल शराब बरामद हुयी। पुलिस ने कारों पर सवार कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दोनों कारें जब्त कर ली गई है। पुलिस ने बताया कि चारों आरोपित हरियाणा के रहने वाले हैं। इनमें जिला मुख्यालय चरखी दादरी के राहुल कुमार, सातौर का संदीप कुमार, भिवानी जिला के बामबल का मनोज कुमार व राकेश कुमार शामिल है। पूछताछ के बाद चारों को जेल भेज दिया गया है।
हरियाणा के चार कारोबारी शराब के साथ धराए
विज्ञापन