परवेज अख्तर/सिवान: नगर परिषद के वार्ड संख्या 43 के वार्ड पार्षद आजम अली के द्वारा सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर स्थित अपने आवास पर सोमवार को रमजन के पाक महीने में रोजा़ रखने वाले रोजेदारों के लिए एक इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इस इफ्तार पार्टी में मुख्य अतिथि के रूप में हिमाचल प्रदेश पुलिस के आइजी जेमी सिंह उपस्थित रहे। वहीं शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के काफी संख्या में रोजेदार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उस पार्टी में शामिल होते हुए एक दूसरे को गले लगाते हुए उन्हें रमजान की बधाई दी। आइजी जेमी सिंह ने कहा कि रमजान के महीने में कोई भी रोजेदार झूठ, फरेब या गलत काम नहीं करते हैं क्योंकि उसे डर बना रहता है कि रमजान के पाक महीने में अल्लाह कभी किसी गुनाह को माफ नहीं करेगा।
पार्षद आजम ने बताया कि इस्लाम के पवित्र महीने रमजान में रोजेदारों को इफ्तार पार्टी देना बहुत बड़ा शबाब का काम है। अन्य समुदाय या धर्म के लोग अगर इफ्तार पार्टी का आयोजन करते हैं तो उन्हें भी उतना ही शबाब मिलेगा जितना रोजेदारों को अल्लाह के तरफ से मिलता है। उन्होंने कहा कि इफ्तार पार्टी में हिंदू, मुस्लिम सहित अन्य धर्म के लोगों को एक साथ इफ्तार में शामिल होने से गंगा यमुनी तहजीब की पहचान होती है। वहीं आपसी भाईचारा, सौहार्द और प्रेम बना रहता है। सभी रोजेदारों ने सिवान जिले सहित राज्य व देश में अमन शांति व आपसी भाईचारा कायम रखने के लिए अल्लाह से दुआ मांगी। इस अवसर पर जदयू जिलाध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह, राजद नेता उमेश कुमार, इंतेखाब अहमद, पार्षद सोनू सिंह, खालिक, राम प्रवेश यादव सहित काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया।