हुसैनगंज: नोटों से भरा एटीएम चोरी मामले में एक महीने बाद भी पुलिस के हाथ खाली

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के टेढ़ीघाट बाजार हाजी अरशद कांप्लेक्स स्थित एसबीआइ के एटीएम को 11 मार्च की रात अज्ञात चोरों ने छेनी, हथौड़ी एवं अन्य औजारों के सहयोग से जमीन के अंदर से उखाड़कर भागने में सफल रहे। इस घटना के एक माह बाद भी पुलिस को खाली हाथ है। ज्ञात हो कि थाना क्षेत्र के टेढ़ीघाट बाजार हाजी अरशद कांप्लेक्स स्थित एसबीआइ के एटीएम को 11 मार्च की रात अज्ञात चोरों ने छेनी, हथौड़ी एवं अन्य औजारों के सहयोग से जमीन के अंदर से उखाड़कर भागने में सफल रहे।12 मार्च की सुबह जब ग्रामीणों ने देखा तो इसकी सूचना थाने को दी। घटना की जानकारी लेने के बाद पुलिस ने बैंक कर्मचारियों को सूचित किया। सूचना पर पहुंचे हिताची पेमेंट सर्विस प्रा. लि. के कर्मी रिविलगंज निवासी शिवशांत सिंह ने जांच पड़ताल की। इसके बाद दिल्ली साकेत कोर्ट के अधिवक्ता एवं कंपनी के लीगल एडवाइजर अमित तंवर ने अज्ञात चोरों पर प्राथमिकी कराई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने आरोप लगाया था कि एटीएम में 28 लाख दो हजार रुपये थे जिसे चोरों ने रुपये समेत एटीएम उखाड़कर लेकर चले गए। थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि वरीय अधिकारियों एवं एक्सपर्ट के सहयोग से लगातार सीसी फुटेज खंगालने पर एक पिकअप वैन घटनास्थल से कुछ दूरी पर खड़ी दिखाई दे रही है। जिस पर चार से पांच व्यक्ति भी दिखाई दे रहे हैं। लेकिनरात्रि होने के कारण गाड़ी का नंबर और वैन पर सवार व्यक्तियों का चेहरा स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहा है। घटना के उद्भेदन के लिए एटीएम में पैसे डालने वाले सभी कर्मियों की डिटेल्स मांगा गया है, लेकिन हिताची कंपनी ने अभी तक पूरी जानकारी उपलब्ध नहीं करा पाई है। इससे जांच में कुछ अड़चन आ रही है। बावजूद इसके वरीय पदाधिकारी एवं एक्सपर्ट से सहयोग लिया जा रहा है। साथ ही कुछ संभावित ठिकानों पर छापेमारी भी की जा रही है।