परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अनुमंडल इकाई की बैठक अनुमंडल अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में संगठन की मजबूती तथा अध्यापक नियमावली 20234 के विरुद्ध आंंदाेलन की तैयारी पर चर्चा की गई। इस दौरान बिहार अध्यापक नियमावली 2023 के विरुद्ध सभी ने अपना-अपना विचार व्यक्त किया। बैठक में उपस्थित बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष वागेंद्र नाथ पाठक, सचिव वीरेंद्र कुमार, संयुक्त सचिव गुरुचरण शर्मा, मनोज कुमार, शैक्षिक परिषद के सचिव संजय कुमार सिंह, परीक्षा अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार राम, उपाध्यक्ष अजय कुमार पांडेय, अनुमंडल सचिव राजन कुमार रावत, उपाध्यक्ष मनीष मिश्रा आदि ने अपना-अपना विचार व्यक्त किया।
इस मौके पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने, बिहार अध्यापक नियमावली 2023 के विरोध में चरणबद्ध रणनीति पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा पटना में आयोजित आंदोलन में अनुशासित ढंग से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया गया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि शीघ्र ही आंदोलन का समय निर्धारित होगा। इसकी तैयारी पूरे प्रदेश में चल रही है। बैठक में संयुक्त सचिव प्रताप कुमार सिंह, राजीव रंजन, शिवेंद्र, विनोद कुशवाहा, लालबाबू कुमार, अबरार रजा,जिला कार्यकारिणी विजय शंकर पांडेय, विश्वजीत सिंह आदि उपस्थित थे।