परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर थाना क्षेत्र के धर्मखोर गांव में गुरुवार को खेत में आग लगने से 11 कट्ठा खेत में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है। बताया जा रहा है कि गांव के कुछ शरारती तत्वों द्वारा पराली में आग लगा दी गई थी जो पछुआ हवा तेज होने के कारण आग की चिंगारी फसल में पकड़ ली। अभी ग्रामीण कुछ समझ पाते आग विकराल रूप धारण कर लिया तथा देखते ही देखते 11 कट्ठा खेत में लगी गेहूं की फसल को जलाकर राख कर दिया।
बाद में ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने से धर्मखोर गांव निवासी हरिशंकर मांझी का करीब 4 कट्ठा एवं शत्रुघ्न पांडेय का सात कट्ठा में लगी गेंहू की फसल जलकर राख हो गई है। वहीं असांव थाना के नोनिया टोला गांव में रामजी यादव के झोपड़ीनुमा घर में आग लगने से अनाज, पकड़ा समेत करीब पांच हजार की संपत्ति जलकर राख हो गई। साथ झोपड़ी में बंधी दो भैंस भी झुलसने से घायल हो गई।