बड़हरिया: लोजपा (रा) युवा प्रदेश महासचिव ने प्रदेश में शराबबंदी को बताया फेल

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया नवनियुक्त लोजपा (रा) के युवा प्रदेश महासचिव राजकिशोर यादव ने गुरुवार को बड़हरिया युवराज मैरिज हाल में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर प्रहार करते हुए कहा कि प्रदेश में शराबबंदी असफल है। उन्होंने कहा कि यूपी, हरियाणा जैसे राज्यों से बार्डर क्रास करके शराब की खेप बिहार आ रही है और विभिन्न जगहों पर आपूर्ति की जा रही है। नीतीश कुमार का शासन और प्रशासन बीते छह सालों से बिहार में शराबबंदी की बात कही रही है। आखिर शराब बिहार में कहां से आ रही है। बिहार का प्रशासन फेल हो गया है। होम डिलीवरी करके शराब मंगाई जाती है और बिहार के गरीब गुरबा इस जहरीली शराब पीकर मर रहे हैं। बिहार में आए दिन जहरीली शराब पीकर मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। अभी तक लगभग 500 गरीबों की मौत जहरीली शराब पीने से हो चुकी है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने कहा कि पहले मुख्यमंत्री कह रहे थे कि शराब पीने से मरने वालों के स्वजनों को मुआवजा नहीं मिलेगा, लेकिन मेरे नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने जहरीली शराब पीकर मरने वालों के आश्रितों के मुआवजा की मांग की तो मुख्यमंत्री चार लाख रुपये मुआवजा की बात करने लगे। क्या बिहार के गरीबों की मौत की कीमत चार लाख ही है। बिहार में खुलेआम शराब बिक रही हैं। इस पर नियंत्रण करने में प्रशासन फेल है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को बिहार में हो रही जहरीली शराब से मौत की जिम्मेवारी लेते हुए मुख्यमंत्री पद से जल्द इस्तीफा दे देनी चाहिए, लेकिन वे अपनी कुर्सी बचाने के चक्कर में दिन रात लगे रहते हैं। कब किधर पलट जाएंगे उनका कोई ठिकाना नहीं है। मुख्यमंत्री को शराब नीति पर विचार करनी चाहिए।