परवेज अख्तर/सिवान: डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने शुक्रवार को जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम से जुड़े आवेदन की अद्यतन स्थिति का जायजा लिया। वे काउंटर पर फार्म जमा करने आए छात्र-छात्राओं से भी पूछताछ की और उन्हें मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना द्वारा मिलने वाली राशि का खर्च अपनी शिक्षा पर करने की सलाह दी।
वे सभी खिड़की का निरीक्षण किया। वहीं 19 खिड़की में तीन पर काम बंद होने पर नाराजगी भी जाहिर की। जिले के युवाओं को बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वय सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम का अधिक लाभ मिले, इसके लिए डीआरसीसी प्रबंधक को आवश्यक निर्देश दिए। वही डीआरसीसी प्रबंधक भास्कर कुमार ने बताया कि जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र द्वारा युवाओं के लिए कई कार्यक्रम चला रही है।