सिवान: संकटमोचन साईं मंदिर के वार्षिकोत्सव पर विविध कार्यक्रम आयोजित

0
hanuman

परवेज अख्तर/सिवान: सिवान शहर के श्रद्धानंद बाजार स्थित संकटमोचन साईं मंदिर का आठवां वार्षिकोत्सव रविवार को मनाया गया। इस मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम में कोलकाता से आए स्पर्श डांस नृत्य नाटिका ग्रुप के कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान समिति के अध्यक्ष किशोरीलाल गुप्ता, सचिव राजीव रंजन, महासचिव लक्षमण कुमार शाल और बुके देकर सम्मानित किया। कलाकारों ने जागरण एवं झांकी की शुरुआत साईं बाबा एवं गणेश वंदना के भजन से शुरू किया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उसके बाद कार्यक्रमों के दौर में कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति शिव-पार्वती, राधा कृष्ण के रूप में दी। कलाकारों की प्रस्तुति ने अपनी कला से वहां मौजूद लोगों के मन को मोह लिया। जागरण एवं झांकी देखने के लिए भक्तों की अच्छी खासी भीड़ उमड़ी हुई थी। वहीं सुबह में पूजन व दिव्य दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। दोपहर 12 बजे से शाम छह बजे तक विशाल भंडारा का आयोजन कर महाप्रसाद का वितरण किया गया। मौकेे पर कोषाध्यक्ष मुन्ना प्रसाद, मीडिया प्रभारी चंदन कुमार गुप्ता, सदस्य राकेश कुमार, मोहन शर्मा, जयशंकर रौनियार सहित सभी पदाधिकारीगण, कार्यकर्ता व स्थानीय लोग उपस्थित थे।