परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के धानाडीह मोड़ के समीप एनएच 531 पर एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने हथियार का भय दिखा शिक्षक सह प्रगणक से मोबाइल एवं सोने की चेन छीन ली और फरार हो गए। इस मामले में पीड़ित शिक्षक ने घटना की सूचना थाने को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच घटना की जांच में जुट गई है। इस घटना के बाद अन्य शिक्षक व प्रगणकों में दहशत का माहौल कायम हो गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि प्राथमिक विद्यालय धानाडीह के पंचायत शिक्षक सह जाति आधारित गणना के प्रगणक संतोष कुमार सिंह विद्यालय कार्य करने के बाद सोमवार को जाति आधारित गणना कार्य संबंधित दारौंदा प्रखंड कार्यालय गए हुए थे।
वे सोमवार की दोपहर करीब 12.25 बजे गणना कार्य के लिए प्रपत्र लेकर अपनी बाइक से जाति आधारित गणना कार्य के लिए हड़सर पंचायत के वार्ड संख्या छह में जा रहे थे। वे जैसे ही धानाडीह मोड़ के समीप पहुंचे पीछे से अपाची पर सवार तीन बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर रोका तथा सीने में पिस्तौल सटाकर गले से सोने की चेन एवं मोबाइल छीन ली। घटना को अंजाम देने के बाद तीनों बदमाश सिवान की ओर फरार हो गए। उन्होंने घटना की सूचना थाने को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच घटना की जांच में जुट गई है। इस संंबंध में थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर ने बताया कि पुलिस बदमाशों की पहचान में जुटी हुई है। जगह-जगह लगे सीसी फुटेज का सहारा ले रही है। शीघ्र ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ज्ञात हो कि पीड़ित शिक्षक धानाडीह निवासी सह प्राथमिक विद्यालय धानाडीह के पंचायत शिक्षक बताए जाते हैं।