परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित रघुनाथपुर बाजार के नवादा मोड़ से राजपुर मोड़ तक दुकानदारों द्वारा अस्थायी रूप से एस्बेस्टस व मिट्टी भरकर सड़क किनारे सरकारी जमीन का अतिक्रमण कर लिया गया था, जिसे बुधवार को प्रशासन द्वारा सड़क किनारे से अतिक्रमण को बुलडोजर की मदद से हटाया गया। अतिक्रमण हटाने के लिए सीओ निखिल कुमार द्वारा स्थानीय समेत जिला मुख्यालय से काफी संख्या में पुलिस बल का सहयाेग लिया गया था। सीओ निखिल कुमार ने बताया कि दुकानदारों द्वारा दुकान के सामने सरकारी जमीन पर कर्कट रख तथा मिट्टी भरकर सड़क का अतिक्रमण कर लिया गया था।
अतिक्रमण हटाने के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा पूर्व से लोगों को सूचित कर दिया गया था, लेकिन अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाने के कारण प्रशासन को यह कार्रवाई करनी पड़ी। यह कार्य सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक चला। वहीं कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि प्रशासन से अस्थायी रूप से अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की, लेकिन स्थायी रूप से अतिक्रमण कर चुके लोगों पर प्रशासन का ध्यान नहीं है। सीओ ने कहा कि अस्थाई व स्थाई रूप से जो भी अतिक्रमण कर रखा है उसको हटाना ही पड़ेगा। अतिक्रमकण नहीं हटाने वालों को प्रशासन चिह्नित कर ली है। उन पर भी शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी।