परवेज अख्तर/सिवान: हुसैनगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बिजली आपूर्ति हेतु ठेकेदार द्वारा एक वर्ष पूर्व अस्पताल के छत पर 30 सोलर प्लेट लगाए गए हैं। बिजली आपूर्ति दीवारों में बोर्ड भी लगा हुआ है, लेकिन इसका फायदा किसी को नहीं मिल रहा है। बिजली के लिए कर्मी एवं मरीज एक वर्ष से आस लगाए हैं। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. मनीष कुमार ने बताया कि एक वर्ष पूर्व कुछ लोग आए और बोले कि हमलोग अस्पताल में सोलर प्लेट लगाने आए हैं।
वे लोग छत पर 30 सोलर प्लेट तथा कुछ जगहों पर दीवारों में बोर्ड भी लगाए। उसके बाद चले गए, लेकिन एक वर्ष बीतने के बावजूद भी अबतक ठेकेदार का कोई कर्मी दिखाई नहीं दिया है। फिलहाल जेनरेटर से अस्पताल का काम चल रहा है। ज्ञात हो कि इस योजना पर अभी तक जितनी भी राशि सरकार द्वारा खर्च की गई है, वह बिल्कुल बेकार साबित हो रही है।