परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज थाना परिसर में वर्षों से किसी न किसी घटना में संलिप्त जब्त चार पहिया वाहन, ट्रैक्टर ट्रक, बस, आटो, पिकअप, कार समेत अनगिनत बाइकें रखी गई है लेकिन अच्छी रख रखाव नहीं होने के कारण से सभी गाड़ियां बरसात, गर्मी व ठंड के मौसम में खराब हो रही है। इसके कई पार्ट पुर्जों में जंग लग गया है तथा कई गाड़ियां सड़ कर बिल्कुल बेकार भी चुकी हैं। इसमें पुराने और नए थाना परिसर दोनों जगहों पर जब्त की गई गाड़ी रखी गई हैं।
यह स्थिति केवल एक जगह की नहीं बल्कि हर थानों में ऐसी नजारा देखी जा सकती है। हालांकि शराब धंधे में संलिप्त और जब्त गाड़ियों को समय- समय पर नीलामी कर सरकार कुछ राजस्व अर्जित भी कर रही है। सरकार चाहती तो न्यायिक मामलों में लंबित गाड़ियों को छोड़कर शेष गाड़ियों की नीलामी कर मोटी राजस्व एकत्रित कर सकती है। वरना गाड़ियां तो वर्षों से थानों में सड़ ही रही है