परवेज अख्तर/सिवान: बड़हरिया डीडीसी भूपेंद्र प्रसाद यादव शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय पहुंच जाति आधारित गणना कार्य का जायजा लिया। इस दौरान प्रखंड में गणना का डाटा मात्र तीन प्रतिशत अपलोड होने पर नाराजगी जताई। डीडीसी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरि को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि शुक्रवार से शनिवार तक अगर डाटा 50 प्रतिशत अपलोड नहीं होता है, तो सभी सुपरवाइजर और प्रगणकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि जिला के सभी प्रखंडों में डाटा करीब 30 प्रतिशत से अधिक हो गया है जबकि बड़हरिया जिले का सबसे बड़ा प्रखंड होने के बावजूद यहां मात्र तीन प्रतिशत डाटा अपलोड हुआ है, काफी खेद का विषय है।
इसको गंभीरता से लेते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने प्रखंड के नवलपुर, माधोपुर, तेतहली, कोइरीगांवा के सुपरवाइजर और प्रगणकों को प्रखंड कार्यालय सभागार में बुलाकर डाटा अपलोड कराने का निर्देश दिया है। बीडीओ ने कहा कि सके बाद चार पंचायतों के पर्यवेक्षक व प्रगणकों को बुलाकर डाटा अपलोड कराया जाएगा। इस तरह से बड़हरिया के 29 पंचायतों का डाटा अपलोड कर दिया जाएगा। उन्होंने हर हाल में शनिवार तक 50 प्रतिशत डाटा अपलोड कराने लेने की बात कही। वहीं सुपरवाइजर जयप्रकाश गुप्ता, श्यामदेव यादव, पंकज कुमार शर्मा आदि ने कहा कि सभी प्रगणक करीब 75 प्रतिशत फार्मेट तैयार कर चुके हैं, लेकिन मोबाइल पर डाटा अपलोड नहीं किया गया है, एक-दो दिनों में अपलोड कर लिया जाएगा।