परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर प्रखंड के बसांव पंचायत में शुक्रवार को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के तहत कचरा प्रबंधन इकाई का उद्घाटन बीडीओ मुकेश कुमार यादव, प्रोग्राम पदाधिकारी रज्जन लाल निगम, प्रखंड प्रमुख कन्हैया यादव आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित तथा फीता काटकर किया। इस अवसर पर प्रोग्राम पदाधिकारी ने कहा कि सबके अधिकार और दायित्वों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि स्वच्छता ग्राहियों के साथ अपनत्व की भावना रखें। वहीं स्वच्छता ग्राहियों से अपनी ड्यूटी पर समर्पण के साथ काम करने की नसीहत दी।
इस मौके पर प्रखंड प्रमुख ने अपना सुझाव दिया। उन्होंने बताया कि दो बाल्टी प्रत्येक परिवार को दिया जा रहा है, एक में सूखा कचरा तथा दूसरे में गिला कचरा एकत्रित कर स्वच्छता ग्राहियों को देना है। सरपंच अनिल सिंह, मुखिया छोटेलाल चौधरी, संजीव कुमार सिंह, प्रो. राम पारस राय, लोजपा नेता विवेक कुमार आदि उपस्थित थे। मंच संचालन सरपंच अनिल सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन मुखिया आदित्य आनंद ने की। इस मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि एवं स्वच्छताग्राही उपस्थित थे।