परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित जीविका कार्यालय में शुक्रवार को डीपीएम राकेश कुमार नीरज के मार्गदर्शन में बीपीएम अभिषेक कुमार चिंटू द्वारा जीविका दीदियों को चमकी बुखार से बचाव एवं पहचान के लिए गैर आवासीय प्रशिक्षण दिया गया। बीपीएम ने कहा कि समूह एवं ग्राम संगठन की दीदियों को चमकी बुखार के लिए जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि चमकी बुखार का प्रभाव अप्रैल से जुलाई माह तक रहता है।
एक से 15 आयु के बच्चों में इस बुखार का वायरस रहता है जो जानलेवा होता है। इसके लिए धूप से बच्चे को बचाना अनिवार्य होता है। उन्होंने कहा कि जब घर में एक से 15 आयु के बच्चों को तेज बुखार हो तो तत्काल में परिजन को चिकित्सक से सलाह लेनी चाहिए। इस मौके पर एसी पुल्स कुमार सिंह, प्रवीण कुमार ओझा, सीसी अजय कुमार, चिरंजीवी कुमार सिंह, सीएएफ सरिता देवी, गोल्डी कुमारी, लवली कुमार, प्रियंका देवी समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।