25 हमलावरों को नामजद अभियुक्त एवं अन्य 50 अज्ञात पर प्राथमिकी
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र गोपालपुर में शुक्रवार की देर शराब बनाने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान शराब तस्कर के समर्थकों द्वारा पुलिस टीम पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया गया शराब तस्कर को छुड़ा लिया। वहीं इस हमले में तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए। घायलों में एएसआइ बीके रंजन, बीएमपी के जवान विकास कुमार एवं चौकीदार कमलेश कुमार शामिल हैं। इस मामले में 25 हमलावरों को नामजद अभियुक्त एवं अन्य 50 अज्ञात पर प्राथमिकी की गई है। पुलिस एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दी है। बताया जाता है कि गोपालपुर निवासी राजेंद्र प्रसाद उर्फ चिरैया शराब मामले का आरोपित है। पुलिस को उसके द्वारा शराब बनाने की सूचना मिली। इस दौरान एएसआइ बीके रंजन, बीएमपी जवान विकास कुमार दलबल के साथ वहां छापेमारी कर उक्त शराब तस्कर को पकड़ लिए।
तभी शराब तस्कर के करीब 70-80 समर्थकों ने ईंट-पत्थर से पुलिस टीम पर हमला बोल दिया तथा एएसआइ बीके रंजन, बीएमपी के जवान विकास कुमार एवं चौकीदार कमलेश कुमार को घायल कर शराब तस्कर राजेंद्र प्रसाद उर्फ चिरैया को छुड़ा ले गए। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने महिला मुन्नी देवी, मुन्ना चौधरी, संतोष कुमार एवं आकाश कुमार को हिरासत में ले लिया। साथ ही 25 हमलावरों को नामजद अभियुक्त एवं अन्य 50 अज्ञात पर प्राथमिकी किया है। थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि इस संदर्भ में तीन महिला सहित 25 लोगों को नामजद तथा 50 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी की गई है। साथ ही एक महिला सहित चार आरोपितों को शनिवार को जेल भेज दिया गया। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। वहीं घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया। ज्ञात हो इसके पूर्व भी 27 अप्रैल को भी एक शराब तस्कर राजेश उर्फ टुनटुन सिंह के घर रामपुर में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर तस्कर समर्थकों ने हमला कर एएसआइ भुवनेश्वर सिंह को घायल कर दिया था। इसमें भी शराब तस्कर सहित छह लोगों को नामजद किया गया है।