लकड़ी नबीगंज: शिव प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को निकाली कलश यात्रा

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड क्षेत्र के पड़ौली स्थित मां भवानी परिसर में आयोजित शिव प्रण प्रतिष्ठा महायज्ञ को ले आचार्य पुजारी विशेश्वर मिश्र व संत आचार्य अनमोल दास महाराज के नेतृत्व में हाथी-घोड़े व बैंड बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में 2001 कन्या समेत काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कलश यात्रा यज्ञ स्थल से आरंभ होकर नरहरपुर, मदारपुर, हरदिया होते हुए महेसरा चंवर स्थित तालाब के समीप पहुंची जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जल भरा गया। इसके बाद कलश यात्रा पुन: यज्ञ स्थल पर पहुंची जहां वैदिक मंत्रोच्चारण से महायज्ञ शुरू हुआ।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस दौरान हर-हर महादेव, जय श्रीराम, जय हनुमान के उद्घोष से वातावरण गूंज उठा। वहीं दूसरी ओर बरवा डुमरी धरिछना बाबा के समीप नवनिर्मित राम जानकी मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को ले गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा यज्ञ स्थल से आरंभ होकर गोरेयाकोठी सीमा के सावना स्थित गंडकी नदी से जल भरकर पुन: यज्ञ स्थल पर पहुंची जहां आचार्याें द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण से यज्ञ आरंभ कराया गया। इस मौके पर आचार्य अभिमन्यु, रिपुंजय समेत काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। आचार्य ने बताया कि अयोध्या से पधारे संत अनमोल दास द्वारा राम, सीता, शंकर, पार्वती की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा तीन मई एवं महायज्ञ की पूर्णाहुति व भंडारे का आयोजन पांच मई को होगा।