सिवान: जेई मेंस की परीक्षा में बच्चों ने लहराया परचम, स्वजनों में खुशी का माहौल

0

परवेज अख्तर/सिवान: जेई मेंस की परीक्षा में जिले के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इससे उनके स्वजनों में खुशी का माहौल है। सभी ने बच्चों को मिठाई खिला उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। जानकारी के अनुसार रघुनाथपुर प्रखंड के कौसड़ निवासी पूर्व प्रखंड प्रमुख देवंती देवी की पौत्री काव्या कश्यप ने जेई मेंस की परीक्षा में 96 .92 अंक लाकर परिवार का नाम रोशन की है। उसकी सफलता पर पिता पिता मंटू कुमार सिंह, मां किरण देवी समेत अन्य स्वजनों में खुशी का माहौल है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

काव्या कश्यप में बताया कि वह आइआइटी कंप्लीट होने के बाद यूपीएससी की तैयारी करेगी। वहीं जेई मेंस की परीक्षा में जीरादेई प्रखंड के दो लड़कों ने बाजी मारी है। भरथुआ निवासी अनुराग सिंह 99.84 प्रतिशत तथा आकाश कुमार चौरसिया ने 94.53 प्रतिशत अंक से उत्तीर्ण होकर जिले का नाम रोशन किया है। ये दोनो अभ्यर्थी भी जेईई एडवांस के लिए आवेदन कर सकेंगे।अकाश कुमार चौरसिया ने बताया कि हम लोगों का दो जेईई मेंस क्लियर हो चुका है। बच्चों की सफलता पर स्वजनों में खुशी का माहौल है।