परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जी.बी. नगर थाना क्षेत्र के चाड़ी बाजार स्थित करीना ज्वेलर्स दुकान में सोमवार को बाइक पर सवार चार बदमाशों ने लूटपाट के दौरान दुकानदार पर फायरिंग कर दी। इस दौरान गोली मिस होकर एक युवती के पैर में लग गई जिससे वह घायल हो गई। इस घटना के बाद बाजार में अफरातफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली तथा मामले की जांच में जुट गई। घायल युवती की पहचान सिकंदरपुर निवासी निजामुद्दीन की पुत्री जरीना खातून के रूप में हुई है। बताया जाता है कि चाड़ी बाजार में सोमवार को करीब 11 बजे दुकानदार हरेराम सोनी तथा अपने कर्मी अंसार अली के साथ दुकान में बैठे थे तभी दो बाइक पर सवार चार बदमाश ग्राहक बनकर झोला लिए दुकान में प्रवेश किए। इस दौरान बदमाशों ने हरेराम सोनी को झोले में सभी आभूषण तथा रुपये रखने को कहा।
इस दौरान हरेराम सोनी ने कहा कि अलमीरा की चाबी मेरे पास नहीं है। तभी बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए दो राउंड फायरिंग कर दी। इस दौरान बगल की दुकान से दुपट्टा खरीदकर निकल रही सिकंदरपुर निवासी निजामुद्दीन की पुत्री जरीना खातून के पैर में लगी जिससे वह घायल हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश अपनी बाइक से फरार हो गए। इस घटना के बाद चाड़ी बाजार में अफरातफरी मच गई। घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही जीबी नगर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार, बड़हरिया थानाध्यक्ष पंकज कुमार एवं जामो थानाध्यक्ष राजू कुमार मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली। वहीं सूचना पर पहुंचे एसडीपीओ ने भी घटना की जानकारी ली तथा पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस ने घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस बरामद की है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष ने बताया कि लूट की घटना में असफल होने पर बदमाशों द्वारा फायरिंग करने से गोली एक लड़की के पैर में लगी है जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। वहीं बदमाशों की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई। है जल्द ही बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तार किया जाएगा।