परवेज अख्तर/सिवान : जिले के गुठनी प्रखंड मुख्यालय स्थित तेनुआ मोड़ के के पास मंगलवार की रात्रि करीब नौ बजे एक इलेक्ट्रिक दुकान में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई जिससे करीब दो लाख से अधिक की संपत्ति जल कर नष्ट हो गई। बताया जाता है कि दुकान मालिक असांव थाना क्षेत्र के दुदही निवासी वशिष्ठ यादव प्रतिदिन की भांति मंगलवार की शाम अपनी दुकान बंद कर अपने गांव चले गए थे। रात्रि साढ़े नौ बजे के आसपास उनकी दुकान से धुआं एवं आग लपटें दिखाई पड़ी। लोग कुछ समझते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते दुकान में रखी दो लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई। ग्रामीण आग बुझाने में जुट गए। इसकी जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष दिलीप कुमार मौके पर पहुंच गए और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर बिग्रेड के आने के पूर्व सबकुछ जलकर राख हो गया। वहीं इस घटना में बगल के रेडीमेड दुकान की भी आंशिक क्षति हुई है। सामान तो जलने से बच गया, लेकिन इसकी धुआं से सारे कपड़े खराब हो गए। रेडीमेड की दुकान गुठनी पश्चिमी निवासी रामकिशुन भगत की है। समाचार प्रेषण तक दुकान मालिक द्वारा थाने में आवेदन नहीं दिया गया था।
इलेक्ट्रिक दुकान में आग लगने से दो लाख संपत्ति जली
विज्ञापन