परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के पड़वा मठिया में उपमुखिया द्वारा किन्नरों के साथ मारपीट करने तथा थाने में आवेदन देने पर पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं करने से आक्रोशित किन्नरों ने बड़हरिया थाना चौक को जाम कर दिया तथा पुलिस प्रशासन के विरुद्ध प्रदर्शन किया। इस दौरान वहां अफरातफरी मच गई। बाद में थानाध्यक्ष द्वारा कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद मामला शांत हुआ। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के पड़वा मठिया में अजय सिंह के दरवाजे पर किसी समारोह में किन्नर सिमरन भारद्वाज अपने सहयोगियों के साथ सोमवार की दोपहर कार्यक्रम प्रस्तुत कर रही थी। तभी उप मुखिया मोनू कुमार और उनके सहयोगियों द्वारा उस पर चाकू व लाठी-डंडे से प्रहार कर सोने की चेन तथा माही किन्नर के पास से सोने की बाली छीन लिया गया। इस दौरान विरोध करने पर मारपीट तथा दुर्व्यवहार की घटना को अंजाम दिया गया।
इससे नाराज किन्नरों ने उपमुखिया व उनके सहयोगियों के विरुद्ध थाने में आवेदन देने गए जहां पुलिस ने आवेदन लेने से इन्कार कर दिया। इससे आक्रोशित किन्नरों ने थाना चौक को जाम कर पुलिस प्रशासन के विरुद्ध प्रदर्शन किया गया। जाम की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पंकज कुमार पुलिस बल के साथ पहुंच समझा-बुझाने का प्रयास किए, लेकिन सभी किन्नर उपमुखिया तथा उनके सहयोगियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। इस दौरान मंगलामुखियों से थानाध्यक्ष से भी बकझक हुई। थानाध्यक्ष ने किन्नरो से आवेदन लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया तथा घायलों किन्नरों का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया। सड़क जाम शाम करीब चार बजे से छह बजे तक रहा। थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। इसमें जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। किन्नर सिमरन भारद्वाज ने बताया कि हमलोगों के साथ उपमुखिया तथा उसके समर्थकों द्वारा कार्यक्रम के दौरान चाकू से प्रहार करने, सोने की चेन,बाली समेत अन्य आभूषण छीन लिए गए तथा विरोध करने पर गला दबाने, लाठी-डंडे से मारपीट तथा दुर्व्यवहार भी किया गया। यदि पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं की गई तो आगे पुलिस प्रशासन के विरुद्ध सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे।