सिवान: श्रीधर के मौसम विज्ञानी बनने पर ग्रामीणों में खुशी

0
Siwan Online banner

परवेज अख्तर/सिवान: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग में युवा वैज्ञानिक के रूप में स्थानीय हुसैनगंज थाना के सहुली निवासी शशिनाथ पाठक के द्वितीय पुत्र श्रीधर पाठक के चयनित होने पर ग्रामीणों सहित क्षेत्र के लोगों में हर्ष व्याप्त है। श्रीधर पाठक बचपन से ही मेधावी छात्र रहे हैं। इससे ग्रामीणों में पहले से ही विश्वास था कि वे किसी अच्छे पद आसीन होकर परिवार एवं क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे। इनके पिता शशिनाथ पाठक मदन मोहन मालवीय कालेज भाटपार में भौतिक विज्ञान के प्राध्यापक हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

श्रीधर पाठक पटना साइंस कालेज से भौतिक विज्ञान प्रतिष्ठा से स्नातक हैं। इसके पूर्व श्रीधर भारतीय रेल तथा नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन में भी चयनित हो चुके हैं। श्रीधर के चाचा प्रियनाथ पाठक भाभा एटामिक रिसर्च सेंटर में वैज्ञानिक थे तथा पूरे विश्व भर में चयनित 25 वैज्ञानिकों में उनका नाम शुमार था, दुर्भाग्यवश उनकी एक दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। उनके आदर्श पर चलने के लिए तथा उनकी स्मृति को जीवंत बनाए रखने के लिए श्रीधर ने वैज्ञानिक के रूप में ही अपने को स्थापित करने का प्रयास किया था।