✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
नगर परिषद क्षेत्र में सड़कों की समुचित सफाई नहीं होने को लेकर बुधवार की सुबह जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने शहर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शहर में फैली गंदगी को देखकर जिला पदाधिकारी ने नाराजगी जताई। डीएम ने संबंधित पदाधिकारी को सफाई नहीं होने पर फटकार लगाते हुए कई दिशा-निर्देश दिया। जिला पदाधिकारी द्वारा नगर परिषद क्षेत्र का भ्रमण कर शहर की साफ सफाई, नाले की सफाई /उड़ाही, छठ घाट की भौतिक स्थिति इत्यादि का निरीक्षण किया गया।
डीएम शांति वट वृक्ष समीप स्थित घरों में गए। वहां स्थानीय लोगों से साफ-सफाई के बारे में पूछताछ की। निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने डीएम से साफ-सफाई नहीं होने की जानकारी दी। निरीक्षण के क्रम में साफ सफाई की स्थिति संतोषजनक नहीं पाई गई। डीएम द्वारा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया गया कि शहर की साफ सफाई प्रातः काल में ही करवा के कार्य समाप्त करें ताकि जाम की समस्या उत्पन्न ना हो। दूसरी बार औचक निरीक्षण में स्थिति खराब पाए जाने पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।