✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव में दो फरवरी को बदमाशों ने जिम संचालक इजहार खान को गोली मारकर घायल कर दिया। घायल जिम संचालक का इलाज दिल्ली में चल रहा था जहां इलाज के दौरान मंगलवार की रात उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद स्वजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों के अनुसार मृतक का शव गुरुवार की सुबह तक उसके पैतृक गांव ग्यासपुर पहुंचने की संभावना है। शव आने के बाद उनका दाह संस्कार किया जाएगा।ज्ञात हो कि जिम संचालक मो. इजहार दो फरवरी की सुबह नमाज पढ़ कर लौट रहे थे तभी बदमाशों ने उन ताबड़तोड़ फायरिंग कर घायल कर दिया था। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में में भर्ती कराया गया था जहां उनकी स्थिति गंभीर बता चिकित्सकों द्वारा पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था। पीएमसीएच में भर्ती कराने के बाद स्वजन उन्हें दिल्ली किसी निजी अस्पताल में इलाज करा रहे थे।
रईस खान सहित चार लोगों के विरुद्ध हुई थी प्राथमिकी :
जिम संचालक पर गोलीबारी मामले में जिम संचालक के फर्द बयान पर स्थानीय थाना में ग्यासपुर निवासी रईस खान सहित चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी की गई थी।इसके बाद पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है,लेकिन रईस खान पुलिस की गिरफ्त से कोसों दूर है।