बसंतपुर: जाति आधारित गणना कार्य धीमी होने पर ओएसडी ने प्रगणक व पर्यवेक्षकों को लगाई फटकार

0

परवेज अख्तर/सिवान: बसंतपुर सामान्य प्रशासन विभाग पटना के ओएसडी रवींद्र चौधरी ने गुरुवार को जाति आधारित गणना कार्य का जायजा लिया। उन्होंने गणना कार्य की समीक्षा की तथा प्रगणकों द्वारा भरे गए प्रपत्रों की जांच की। इस दौरान कार्य धीमी होने के कारण संबंधित प्रगणक व पर्यवेक्षकों को फटकार लगाई। इसके पूर्व ओएसडी ने प्रखंड कार्यालय स्थित बीडीओ कक्ष में नगर पंचायत में चल रहे जाति आधारित गणना कार्य की समीक्षा की। नगर पंचायत में गणना कार्य से असंतोष व्यक्त करते हुए प्रगणकों एवं पर्यवेक्षकों को फटकार लगाई तथा कार्यपालक पदाधिकारी को सभी पर्यवेक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई करने का आदेश दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कार्य में शिथिलता के कारण वे क्षुब्ध दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि 24 घंटे में अगर कार्य में प्रगति न हुई तो इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी जाए। इसके बाद वे समरदह उच्च विद्यालय में कन्हौली पंचायत के प्रगणकों तथा पर्यवेक्षकों के साथ बैठक के गणना कार्य की समीक्षा की और कार्य पर संतोष व्यक्त किया। इस मौके पर बीडीओ मुकेश कुमार यादव, भगवानपुर हाट के बीडीओ डा. कुंदन, गोरेयाकोठी के बीडीओ अमरेंद्र कुमार सिन्हा, शिक्षक प्राणनाथ उपाध्याय, राजकिशोर शर्मा आदि मौजूद थे।