परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जी.बी. नगर थाना क्षेत्र के तरवारा गांव में चल रहे पांच दिवसीय काली माता प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ की पूर्णाहुति गुरुवार को हवन पूजा के साथ हो गई। इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चारण एवं जय मां काली, हर-हर महादेव, जय श्रीराम के उद्घोष से वातावरण गूंज उठा। वहीं माता रानी का पट खुलते ही दर्शन के लिए काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। आचार्य पंडित शिवमंगल प्रसाद मिश्रा, शास्त्री नीरज कुमार तिवारी, विकाश कुमार पांडेय, आशुतोष कुमार उपाध्याय एवं वैद्यनाथ उपाध्याय ने बताया कि महायज्ञ कराने से विश्व कल्याण के साथ गांव में शांति समृद्धि एवं खुशहाली आती है, लोगों में भाईचारा स्थापित होता है।
इस महायज्ञ में जिला जज गोपालगंज, पूर्व सांसद की पत्नी हिना साहब के अलावा कई गणमान्य लोग उपस्थित होकर भाईचारा का संदेश दिया। आचार्य पंडित शिवमंगल प्रसाद मिश्रा ने बताया कि यज्ञ स्थल पर पहुंचने वाले सभी जीवों का कल्याण होता है। महायज्ञ के दौरान कथावाचक केएन बाबा महाराज द्वारा प्रवचन किया गया जिसका लाभ श्रद्धालु प्रतिदिन उठाते रहे। इस मौके पर श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर यज्ञकर्ता रवींद्र प्रसाद के अलावा काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।