सिवान: पाटलिपुत्र-सिवान जंक्शन के बीच इंटरसिटी ट्रेन शुरू करने का भेजा प्रस्ताव

0

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
सिवान से पटना आने जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। नार्थ ईस्टर्न रेलवे हाजीपुर द्वारा पाटलिपुत्र-सिवान जंक्शन के बीच एक नई इंटरसिटी ट्रेन चलाने का प्रस्ताव वाराणसी रेल मंडल को भेजा गया है। नार्थ ईस्टर्न रेलवे हाजीपुर द्वारा प्रस्ताव में ट्रेन के परिचालन का समय निर्धारित कर संबंधित रेल मंडल से इस संदर्भ में विचार मांगा गया है। नई ट्रेन चलाने का जो प्रस्ताव भेजा गया है उसमें पाटलिपुत्र स्टेशन से सुबह 9:45 पर ट्रेन खुलने की बात कही गई है जो दीघा एवं छपरा स्टेशन पर ठहराव के साथ अपराह्न 1:15 पर सिवान जंक्शन पहुंचेगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वापसी में यह ट्रेन अपराह्न दो बजे से सिवान जंक्शन से प्रस्थान कर छपरा एवं दीघा स्टेशन पर रुकते हुए शाम लगभग 5:50 पर पाटलिपुत्र स्टेशन पहुंचेगी। वाराणसी मंडल के जनसंपर्क पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि नार्थ ईस्टर्न रेलवे द्वारा पाटलिपुत्र से सिवान जंक्शन के बीच एक नई इंटरसिटी ट्रेन चलाने का प्रस्ताव भेजा गया है। नई ट्रेन चलाने के संबंध में विभिन्न पहलुओं पर चर्चा एवं जांच करने के बाद स्वीकृति के लिए प्रस्ताव को रेल बोर्ड में भेजा जाएगा। रेल बोर्ड से स्वीकृति मिलने के बाद ही ट्रेन का परिचालन संभव हो पाएगा।