परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर थाना क्षेत्र के लोहिया विचार मंच के समीप शुक्रवार को बाइक से धक्का लगने एक साइकिल सवार छात्रा घायल हो गई। उसे इलाज के लिए ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए जहां चिकित्सक के नहीं होने से उनमें आक्रोश देखा गया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने सीएस से शिकायत की है। वहीं घायल छात्रा की पहचान आंदर निवासी बलु माली की पुत्री सुमी कुमारी के रूप में की गई है। बताया जाता है कि सुमी कुमारी अपनी साइकिल से कोचिंग में पढ़ने जा रही थी तभी सामने से आ रहे एक बाइक चालक ने अनियंत्रित होकर उसकी साइकिल में धक्का मार दिया और मौके से फरार हो गया। ग्रामीण घायल छात्रा को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए जहां चिकित्सक के नहीं रहने के कारण आक्रोशित हो गए।
ग्रामीणों ने जब एएनएम से चिकित्सक के विषय में पूछताछ की तो उसने कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया। उसके बाद ग्रामीण आक्रोशित होकर अस्पताल में हंगामा करने लगे तथा घायल छात्रा को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्की कराया। ग्रामीण कुंजबिहारी सिंह, ब्लू माली, दीपक कुमार, शर्मा कुमार, दिलीप कुमार, शिवकुमार, गोलू कुमार आदि ने बताया कि अस्पताल में बराबर चिकित्सक फरार रहते हैं। किसी भी मरीज का समय से इलाज नहीं किया जाता है। अस्पताल में इलाज की कोई व्यवस्था नहीं है। चिकित्सकों के नहीं रहने के कारण अधिकतर मरीज निजी अस्पताल में इलाज कराने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत डायल 104 एवं सिविल सर्जन से की है।