✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
आरपीएफ ने जंक्शन समीप एवं इस रूट पर चलने वाली सभी ट्रेनों में सुरक्षा को लेकर रेल यात्रियों के बीच शुक्रवार को जागरुकता अभियान चलाया। इस दौरान यात्रियों एवं लोगों को रेलवे ट्रैक पार नहीं करने एवं दरवाजे पर खड़ा होकर मोबाइल से बात नहीं करने के लिए जागरूक किया।
विज्ञापन
‘मामले में आरपीएफ उप निरीक्षक संजय कुमार पांडेय ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए आरपीएफ सदा तत्पर रहती है। इन दिनों जंक्शन के आस-पास आत्महत्या के प्रयास की घटना हो रही है। इसको लेकर लोगों के बीच जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। जागरुकता में रेलवे ट्रैक पार नहीं करने, ट्रेन के दरवाजे पर खड़ा होकर मोबाइल से बात नहीं करने, बंद रेलवे फाटक को पार नहीं करने, स्टेशन पर पैदल ऊपरी पुल का इस्तेमाल करने के बारे में बताया गया।