रघुनाथपुर: 30 एसजीवाई जीविका दीदियों के बीच प्रशस्ति पत्र का वितरण

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित जीविका कार्यालय में शनिवार को भविष्य जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ सतत जीविकोपार्जन योजना तहत मिशन स्वावलंबन अंतर्गत 30 एसजेवाई जीविका दीदियों को प्रशस्ति पत्र का वितरण किया गया। इसमें सभी एसजेवाई जीविका दीदी अपना अनुभव शेयर की तथा पहले की स्थिति और आज हुए परिवर्तन के बारे में जानकारी दी। चकरी ग्राम के नजराना खातून ने अपना अनुभव शेयर करते हुए अपने सफर के बारे में चर्चा चर्चा की तथा इसके तहत हुए बदलाव से अवगत कराया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत मैं किराना दुकान, बकरी पालन और मुर्गी पालन कर अपने घर का जीविकोपार्जन चला रही हूं। एसजेवाई जिला आलोक कुमार ने कहा कि सतत जीविकोपार्जन योजना से जुड़कर जीविका दीदी अपना और अपने परिवार की जरूरत को पूरा कर रही हैं, समाज में नाम रौशन कर रही हैं। इस मौके पर जिला कार्यालय के संचार प्रबंधक राजीव कुमार और प्रखंड परियोजना प्रबंधक अभिषेक कुमार चिंटू ने भी अपना विचार व्यक्त किया। इस मौके पर पुलश कुमार सिंह,अनिल कुमार, अजय कुमार शर्मा, प्रमोद कुमार, वरुण कुमार, मुकेश कुमार तथा सीएलएफ की शालिनी कुमारी, प्रियंका सिंह आदि उपस्थित थीं।