परवेज अख्तर/सिवान: जिले के प्रखंड स्तरीय सरकारी अस्पतालों का कायाकल्प करते हुए उनमें स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने सदर अस्पताल के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) की दशा सुधारने के लिए वहां कमियों का आकलन करने का निर्णय लिया है। स्वास्थ्य विभाग ने पीएचसी में साफ-सफाई, डाक्टरों व पारा मेडिकलकर्मियों की उपस्थिति, आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता, दवाओं की उपलब्धता, आउटडोर व इंडोर कक्ष में मरीजों के इलाज इत्यादि विभिन्न बिंदुओं पर कमियों का आकलन कराने की तैयारी की है।
दो-दो प्रखंडों की होगी जिम्मेदारी
मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों को दो-दो प्रखंडों की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। दो प्रखंडों में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का मुआयना कर वहां उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं व कमियों का आकलन करेंगे। इन पदाधिकारियों को प्रत्येक माह कम से कम दो बार संबंधित प्रखंडों में जाकर वहां उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का आकलन करना है। सभी पदाधिकारियों को मुख्यालय से संबंधित प्रखंडों में आने-जाने के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति के माध्यम से वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे।
कहते हैं अधिकारी
स्वास्थ्य विभाग ने सदर अस्पताल के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) की दशा सुधारने के लिए वहां कमियों का आकलन करने का निर्णय लिया है। इसके लिए टीम बनाई जा रही है।
डा. अनिल कुमार भट्ट सिविल सर्जन, सदर अस्पताल।