परवेज अख्तर/सिवान: हसनपुरा नगर पंचायत हसनपुरा में शनिवार को चेयरमैन बेबी गुप्ता की अध्यक्षता व ईओ हरिश्चंद्र प्रसाद की उपस्थिति में नगर पंचायत की बैठक हुई। बैठक में नगर पंचायत के विकास के लिए 86 करोड़ का बजट पारित हुआ। बैठक में दो एजेंडों पर विचार विमर्श किया गया। पहला पूर्व बैठक की संपुष्टि व वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पारित करना था। ईओ ने बताया कि नगर पंचायत का वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए सर्वसम्मति से 86 करोड़ का बजट पारित हुआ है। उन्होंने कहा कि नवगठित नगर पंचायत है, सभी थोड़ा धैर्य रखें, सभी वार्डों में विकास होगा। योजनाओं को पारित कराने में समय लगता है। इस वार्षिक बजट में नगर पंचायत के विकास के लिए विशेष ध्यान दिया गया है। चेयरमैन एवं उप चेयरमैन कुलसुम निशा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 86 करोड़ का बजट पारित हुआ है।
बजट में बहुमंजिला आवास, मल्टी स्टोरेज पार्किंग, शवदाह गृह, पब्लिक स्ट्रीट लाइट, वाटर हार्वेस्टिंग, सड़क व नाला का निर्माण, पार्क का निर्माण एवं सार्वजनिक पब्लिक शौचालय व यूरिनल के निर्माण की योजना ली गई है। उन्होंने कहा कि अब नगर पंचायत के चौमुखी विकास के लिए पूरा प्रयास किया जाएगा। जल्द ही नपं का विकास धरातल पर दिखेगा। बैठक में प्रधान लिपिक प्रत्युष कुमार गौतम के अलावा वार्ड पार्षद खुर्शेद अली, ज्ञांति देवी, विद्यावती देवी, अनीता देवी, राधिका देवी, रोशनी खातून, सद्दाम अली, मेराज अली, सीता कुमारी, मो. इस्माइल, फूलमती देवी, शाहिद सिद्दीकी, मीना देवी, गीता देवी, फरजाना खातून, अजमेरी खातून, नदीम अहमद, शौकत अली आदि उपस्थित थे। ज्ञात हो कि नगर पंचायत की यह तीसरी बैठक है। पिछले दो बैठक कोरम के अभाव में स्थगित कर दी गई थी, लेकिन इस बैठक में पार्षदों की शत-प्रतिशत उपस्थिति रही। वार्ड पार्षदों के माध्यम से पता चला कि आपस में मनमुटाव हो गया था, लेकिन अब सब ठीक है। अब सभी मिलकर हसनपुरा का विकास करने का निर्णय लिए हैं।