परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड के भादा खुर्द गांव में रविवार को चूल्हे से उड़ी चिंगारी से 11 घर जलकर राख हो गए। इस दौरान अनाज, कपड़ा, बर्तन, नकद समेत करीब 15 लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई। बाद में ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। बताया जाता है कि भादा खुर्द निवासी रामदेव प्रसाद के घर में चूल्हे उड़ी चिंगारी से आग लग गई। इस दौरान अभी स्वजन कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखी अन्य 10 घरों को अपनी आगोश में ले लिया। अगलगी के दौरान कुछ ग्रामीण सामान को घर से बाहर फेंक रहे थे तो कुछ ग्रामीण आग बुझाने में जुटे हुए थे। आग की भयावहता को देख ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन एवं अग्निशमन विभाग को दी। अगलगी की सूचना मिलते ही जामो थानाध्यक्ष राजू कुमार, सीओ अजय कुमार ठाकुर, राजस्व पदाधिकारी रितेश कुमार पहुंच घटना की जानकारी ली तथा इसकी सूचना बसंतपुर, जामो, भगवानपुर हाट, महाराजगंज आदि अग्निशमन विभाग सूचना दी।
सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की गाड़ी पहुंच गई और आग बुझाने में जुट गई। काफी प्रयास के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान ग्रामीण पंप सेट चला आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे थे। घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। पीड़ितों के अनुसार इस अगलगी में 50 हजार रुपये नकद, अनाज, कपड़ा, बर्तन, फर्नीचर, बिस्तर, आवश्यक कागजात समेत 15 लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई। पीड़ितों में रामदेव प्रसाद के अलावा हरेंद्र यादव, साहब यादव, वीरेंद्र यादव, विमलेश यादव, रामायण यादव, कृष्णा यादव, मिथिलेश यादव, नागेंद्र यादव, रामजी लाल यादव भी शामिल हैं। इस घटना के बाद पीड़ित खुले आसमान के नीचे गुजर बसर करने को विवश हो गए।
इस मौके पर राजस्व कर्मचारी मुकेश कुमार, सत्येंद्र कुमार, एसआइ गौरव कुमार सिन्हा, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि ईश्वर यादव, पंचायत समिति प्रतिनिधि आजाद अंसारी, शिवकुमार प्रसाद कुशवाहा ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी तथा हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।भादा खुर्द निवासी पीड़ित कृष्णा यादव की पुत्री की शादी 29 मई को निर्धारित है। इस दौरान उनके घर शादी की तैयारी चल रही थी। इसके लिए कपड़ा, बर्तन, बिस्तर, आभूषण समेत अन्य सामानों की खरीदारी कर एकत्रित किया गया तथा इसे अगलगी में भी भेंट चढ़ गया। इस अगलगी में सबकुछ जलकर राख हो गया। इस घटना के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्वजनों के अनुसार करीब पांच लाख की संपत्ति जली है।