परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर प्रखंड के कांधपाकड़ गांव में रविवार को भाकपा माले कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड सचिव युगल किशोर ठाकुर ने कहा कि गरीबों पर लगातार हमला हो रहा है। संविधान के साथ छेड़छाड़ की जा रही है।
विज्ञापन
		
वहीं दरौली प्रखंड मुख्यालय में प्रशासन द्वारा तोड़े गए डा. आंबेडकर के चबूतरे के विरोध में 15-16 मई को समाहरणालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने का आह्वान किया गया। इस मौके पर पूर्व जिला पार्षद शीतल पासवान, प्रेमचंद राम, चंद्रभान ठाकुर, अमरजीत भगत, ललन भगत समेत आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
            
		
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													














